
Tips to Remove Clothes Odor During Monsoon: बरसात का मौसम जितना सुकून देने वाला होता है, उतनी ही परेशानियाँ भी अपने साथ लाता है। इस मौसम में कपड़े जल्दी सूखते नहीं हैं और उनमें अक्सर अजीब-सी बदबू आने लगती है। कई बार कपड़े धोने के बाद भी यह गंध खत्म नहीं होती, जिससे दूसरों के सामने शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। असल में, लगातार गीले रहने से कपड़ों में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो बदबू का कारण बनते हैं और स्किन इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ा देते हैं। अगर आप भी इन दिनों कपड़ों की बदबू से परेशान हैं, तो यहाँ बताए गए कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर इस समस्या से राहत पा सकते हैं।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें
बेकिंग सोडा घर में आसानी से मिलने वाला ऐसा उपाय है, जो कपड़ों से दुर्गंध हटाने में काफी असरदार है। एक बाल्टी पानी में थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाकर उसमें अपने कपड़े भिगो दें और फिर धो लें। इससे कपड़ों में जमी बदबू काफी हद तक दूर हो जाती है और कपड़े साफ-सुथरे महकने लगते हैं।
नींबू से दूर करें बदबू
नींबू ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि कपड़ों की बदबू हटाने में भी मददगार है। एक बाल्टी गुनगुने पानी में 2-3 नींबू का रस निचोड़ लें और उसमें अपने कपड़े 20 मिनट तक भिगोकर रखें। इसके बाद कपड़े धो लें। इससे कपड़ों में जमी बदबू के साथ-साथ बैक्टीरिया भी खत्म हो जाते हैं और कपड़े ताजगी से भर जाते हैं।
सफेद सिरका (वाइट विनेगर) है कारगर
वाइट विनेगर भी कपड़ों से दुर्गंध हटाने का एक बढ़िया तरीका है। एक बाल्टी पानी में आधा कप विनेगर डालकर कपड़ों को 15-20 मिनट के लिए भिगो दें। फिर साधारण तरीके से धो लें। इससे कपड़ों की गंध दूर होती है और वे सॉफ्ट हो जाते हैं।
नेप्थलीन बॉल्स का भी करें उपयोग
नेप्थलीन बॉल्स आमतौर पर अलमारी में रखी जाती हैं ताकि कपड़ों में दुर्गंध न आए। बारिश के दिनों में कपड़े धोने के बाद उन्हें अच्छी तरह सूखाकर अलमारी में रखें और पास में नेप्थलीन बॉल्स रख दें। इससे कपड़ों में ताजगी बनी रहेगी और बदबू दूर रहेगी।