
Modi Cabinet Decision: मोदी सरकार कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. इसमें केन्द्र सरकार सनराइज सेक्टर्स के लिए 20 हजार से 22 हजार करोड़ के रिजर्स एंड डेवलपमेंट को मंजूरी दे सकती है. सूत्रों के मुताबिक, इस फंड से रिसर्ज एंड डेवलपमेंट के साथ ही मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को भी मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय खेल नीति पर भी कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. खे मंत्रालय की नई नई योजनाओं को हरी झंडी मिलने की संभावना है.
जापान के साथ कार्बन क्रेडिट समझौता:
इसके साथ ही, आज की केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक के दौरान भारत और जापान के बीच कार्बन क्रेडिट को लेकर एक समझौता (MoU) पर भी चर्चा होने की संभावना है. इस समझौते का उद्देश्य सतत विकास को बढ़ावा देना और कार्बन उत्सर्जन में कमी लाना है.