
Home Remedy for Yellow Teeth: हंसना इंसान की सबसे बड़ी खूबसूरती होती है, लेकिन जब वही हंसी पीले दांतों के कारण झिझक में बदल जाए तो आत्मविश्वास डगमगाने लगता है. ऑफिस मीटिंग हो, किसी खास मौके की तस्वीर या फिर दोस्तों के साथ बातचीत, अगर आपके दांत पीले नजर आते हैं, तो शर्मिंदगी महसूस होना स्वाभाविक है. बाजार में कई महंगे टूथपेस्ट और ट्रीटमेंट मिलते हैं जो सफेद दांतों का वादा करते हैं, लेकिन इनका असर या तो बहुत धीमा होता है या फिर केमिकल्स से भरा होता है. ऐसे में अगर आपको एक ऐसा सस्ता, घरेलू और मिनटों में असर करने वाला तरीका मिल जाए, तो कैसा रहेगा?
ये भी पढ़े- सिर्फ 10 मिनट में घर पर ऐसे बनाएं बेबी सेरेलेक, जानें रेसिपी
नमक और बेकिंग सोडा का कॉम्बिनेशन
बेकिंग सोडा हल्के एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है और दांतों की सतह पर जमी पीलापन या दाग-धब्बों को हटाता है. नमक उसमें एंटीबैक्टीरियल गुण जोड़ता है
आधा चम्मच नमक लें और उसमें आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं
थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें
इस पेस्ट से ब्रश की मदद से 2 मिनट तक दांत साफ करें
हफ्ते में 2 बार इसे जरूर करें
नींबू और नमक का उपाय
नींबू में नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है जो दांतों के पीलेपन को हल्का करने में मदद करता है
1 चुटकी नमक में 5 बूंद नींबू का रस मिलाएं
उंगलियों की मदद से इस मिश्रण को दांतों पर रगड़ें
1 मिनट बाद कुल्ला कर लें
इसे सप्ताह में एक बार ही करें
सरसों का तेल और नमक
यह दादी-नानी का आजमाया हुआ नुस्खा है जो दांतों की मजबूती के साथ-साथ सफेदी भी लौटाता है
आधा चम्मच नमक लें और सरसों के तेल की 4 बूंद डाल लें
इस मिश्रण से उंगलियों से दांतों पर हल्के हाथों से मालिश करें
रोजाना सुबह इस उपाय को अपनाएं
पीले दांत केवल देखने में ही खराब नहीं लगते, बल्कि यह आपके आत्मविश्वास को भी प्रभावित करते हैं. लेकिन इसका इलाज महंगे ट्रीटमेंट या केमिकल्स में नहीं, बल्कि आपके किचन में छुपा है. नमक जैसे आम घरेलू उपाय से आप न सिर्फ दांतों की चमक लौट सकते हैं, बल्कि मुस्कान में नया आत्मविश्वास भी पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: शारीरिक संबंध बनाने के कितने दिन बाद चलता है प्रेग्नेंसी का पता, क्या होती है सबसे पहली पहचान?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.