
इसके साथ ही प्रदोष व्रत से शत्रु बाधा और रोग मुक्ति होती है. पुराणों के अनुसार, भौम प्रदोष व्रत को करने से बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु का आशीर्वाद भी मिलता है.

मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा और सावन का महीना शिवजी की पूजा के लिए समर्पित है. ऐसे में आज शिव-हनुमान की पूजा से उनकी कृपा पाने का शुभ दिन है. क्योंकि जब किसी विशेष तिथि में दो शुभ संयोग मिलते हैं तो दोगुना पुण्यफल प्राप्त होता है.

पंचांग के अनुसार प्रदोष व्रत हर माह दोनों पक्षों (कृष्ण और शुक्ल) की त्रयोदशी तिथि को होती है. आज मंगलवार 22 जुलाई 2025 सावन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को सावन भौम प्रदोष व्रत है. आइये जानते हैं इस दिन व्रत और पूजन के क्या लाभ हैं?

मंगलवार के दिन भौम प्रदोष व्रत पड़ने से शिवजी के साथ ही हनुमान जी की भी पूजा करनी चाहिए. इससे आर्थिक समस्याओं का समाधान होता है

दांपत्य जीवन में खुशहाली और संतान सुख की इच्छा रखने वालों को भी सावन महीने का प्रदोष व्रत रखना चाहिए और शिव-पार्वती की पूजा करनी चाहिए.
Published at : 22 Jul 2025 05:30 AM (IST)