
Motivational Quotes: पढ़ाई एक तपस्या की तरह है और जो लोग ये तप पूरी एकाग्रता के साथ करते हैं, उनका जीवन सफल हो जाता है. फर्स्ट आने की दौड़ में छात्र खुद को झोंक देते हैं लेकिन आज की तेज-रफ्तार दुनिया में छात्रों को अक्सर ऐसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जो कई बार उनके मनोबल तोड़ देते हैं और ऐसे में वो गलत कदम उठा लेते हैं.
कहते हैं ना डर दो पल का होता है लेकिन निडरता आपके साथ जिंदगी भर रहती है और यही निडरता व्यक्ति को ऊंचे मुकाम तक ले जाने में सहायक होती है. ऐसे में जब छात्रों को रास्ता नहीं दिखाई दे तो इन मोटिवेशनल कोट्स के जरिए उनका मनोबल बढ़ा सकते हैं. छात्रों के लिए ये प्रेरणादायक कोट्स जुनून और उत्साहित करने के लिए एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में काम करते हैं.
परीक्षा उन्हीं की होती है जो उसके लायक होते है
विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई एक तप की तरह है इसका फल अभी नहीं भविष्य में मिलता है. कुछ लोगों की कामयाबी देखकर निराश न हों, हो सकता है आपके करियर बनाने की राह में रोड़े आएं लेकिन उन्हें मात्र छोटा स्पीड ब्रेकर समझकर पार करें, क्योंकि परीक्षा उन्हीं की होती है जो उसके लायक होते हैं
अर्थात जिनके हौसले बुलंद होते हैं वह कठिन परिस्थिति को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते, आसानी से पार कर लेते हैं. जब व्यक्ति करियर के शुरुआत में संघर्ष कर लेता है उसकी सफलता का स्वाद ही अलग होता है. जीतने का एकमात्र तरीका ये है कि हारने से डरे नहीं.
असफलता को दिल पर हावी न होने दें
सफलता का संबंध मंजिल से नहीं बल्कि उसे पाने के लिए की यात्रा से है. सफलता आपके पद से नहीं बल्कि दूसरों पर आपके प्रभाव से मापी जाती है, इसलिए ये सोचकर परेशान न हो कि पहला नंबर कौन आया. सफलता का अधिकार केवल उसे मिलता है, जो समस्याओं में समाधान तलाशने का हुनर जानता है.
असफलता को अवसर की तरह लें इसे दिल पर हावी न होने दें. जब भी असफल होने पर बुरे विचार आएं तो अपने संघर्ष को एक बार रीकॉल कर लें, क्योंकि आपकी सफलता से कई महत्वपूर्ण वो संघर्ष होगा.
Motivational Quotes: हर मुश्किल को आसान बना देगा आपका एक काम, निराशा छू भी नहीं पाएगी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.