
Motivational Quotes: यह शाश्वत सत्य है कि आपको जीवन में आगे बढ़ने और मुश्किलों से उबरने के लिए मदद की जरूरत तो पड़ती ही है. लेकिन इस दौरान खुद को साबित करना है तो संघर्ष के बादलों से गुजरना पड़ेगा क्योंकि इसके बाद जो तस्वीर दिखाई देगी वो धुंधली नहीं स्वच्छ पानी की तरह साफ होगी.
स्ट्रगल से घबराना कमजोरों की निशानी है लेकिन इसका डटकर सामना करना एक योद्धा को दर्शाता है. अगर आप भी अपने जीवन में संघर्ष से गुजर रहे हैं तो ये मोटिवेशनल कोट्स आपको जीवन की असली सच्चाई से रूबरू कराने में मंदद करेंगे.
कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं, दिशा को बदलो
एक क्षण के लिए भी यह मत सोचो की तुम कमजोर हो, हम सभी के भीतर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है. बार बार असफलता मिलने पर लक्ष्य नहीं काम का तरीका बदलें. अपनी शक्ति पर भरोसा करो क्योंकि भटकते हुए मंजिल मिल जाती है लेकिन जो घर से ही नहीं निकलते वो सदा गुमराह रहते हैं.
जहां संघर्ष नहीं है, वहां शक्ति नहीं है
जिंदगी जीना आसान नहीं होता, बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता. संघर्ष हमें खुद से, अपनों से रूबरू कराता है. कहते हैं ना कि जब तक हथौड़े की चोट नहीं लगती पत्थर भी भगवान नहीं बन सकता. हिम्मत न हारने वालों ने ही इतिहास रचा है, क्योंकि संघर्ष ने उन्हें इस कदर मजबूत बना दिया कि वह कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर खुद को गढ़ने में मश्गूल हो गए.
कहते हैं ना कि पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते ,कठिनाई और संघर्ष सहे बिना, अच्छे दिन नहीं आते. इसलिए मेहनत करने से गुरेज न करें और अपने कार्य को निरंतर जारी रखें, एक दिन कामयाबी आपके कदमों में होगी.
Sawan Shivratri 2025: सावन शिवरात्रि पर गजकेसरी और नवपंचक राजयोग, इन 4 राशियों के पलटेगी किस्मत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.