
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर सहमति बन सकती है और अगले हफ्ते इसका ऐलान हो सकता है. इस बीच व्हाइट हाउस ने भारत और अमेरिका के संबंधों पर बड़ी बात कही.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में भारत हमारा रणनीतिक सहयोगी है और राष्ट्रपति ट्रंप के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अच्छे संबंध हैं और दोनों के संबंध आगे भी प्रगाढ़ रहेंगे.
दरअसल उनसे यह सवाल एशिया प्रशांत क्षेत्र में चीन के लगातार बढ़ रहे प्रभुत्व से जुड़ा हुआ था. इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड एग्रीमेंट से जुड़े सवाल पर लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले हफ्ते कहा था कि अमेरिका और भारत ट्रेड डील के करीब हैं. मैंने अभी वाणिज्य मंत्री से इसके बारे में बात की. वह ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ थे. वे इन समझौतों को अंतिम रूप दे रहे हैं और आपको भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर जल्द ही राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी ट्रेड डील से अपडेट मिलेगा.
बता दें कि प्रेस सचिव का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब विदेश मंत्री एस जयशंकर क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. जयशंकर ने सोमवार को द ह्यूमन कॉस्ट ऑफ टेररिज्म नाम से संयुक्त राष्ट्र में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया था.
बता दें कि क्वाड में ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका हैं. यह स्ट्रैटेजिक डिप्लोमैटिक गठबंधन है, जिसका फोकस अधिक उन्मुक्त इंडो पैसिफिक को प्रमोट करना है.
पिछले महीने ट्रंप ने कहा था कि भारत के साथ मेरे ख्याल से हम ऐसा समझौता करने जा रहे हैं, जहां हमारे पास आसानी से ट्रेड करने का अधिकार होगा. फिलहाल यह सीमित है. हम ट्रेड करने में आ रही रुकावटों को खत्म करने जा रहे हैं.