
Donald Trump on Vladimir Putin: यूक्रेन में शांति वार्ता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधा. ट्रंप ने इस बात के भी संकेत दिए कि अमेरिका रूस पर नए प्रतिबंध लगा सकता है. व्हाइट हाउस में एक कैबिनेट मीटिंग के दौरान ट्रंप ने कहा, “मैं पुतिन ने नाखुश हैं क्योंकि मैं रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करना चाहता हूं.“
पुतिन पर फिर फायर हो गए ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “हमें पुतिन की तरफ से बहुत सारी बकवास सुनने को मिलती है. अगर आप सच्चाई जानना चाहते हैं तो पुतिन हमेशा बहुत अच्छे रहते हैं, लेकिन असल में उन सबका कोई मतलब नहीं होता है.” ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे अमेरिकी सांसदों की ओर से प्रस्तावित रूस पर और कड़े प्रतिबंधों के बिल का समर्थन करेंगे? इस पर ट्रंप ने कहा, “मैं इस मुद्दे पर बहुत गंभीरता से विचार कर रहा हूं.”
यूक्रेन को अमेरिकी डिफेंस सिस्टम भेजने की मंजूरी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बीते कुछ दिनों के दौरान कई बार यूक्रेन के साथ शांति वार्ता का जिक्र कर चुके हैं. ट्रंप ने पुतिन की बातों को दिखावा करार दिया और कहा कि रूस का मकसद जंग को रोकना नहीं है. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन को अमेरिकी डिफेंस सिस्टम भेजने को मंजूरी दे दी है.
फोन पर कई बार हो चुकी है दोनों नेताओं की बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन युद्ध पर हुई टेलीफोन बातचीत से बहुत नाखुश हैं. उन्होंने कहा, “वह पूरी तरह से आगे बढ़ना चाहते हैं, बस लोगों को मारते रहना चाहते हैं. यह अच्छा नहीं है.”
रूस-यूक्रेन के बीच जंग शुरू हुए तीन साल हो गए, लेकिन अब भी सीजफायर कोसों दूर है. सीजफायर का वादा करने वाले ट्रंप को भी इस मामले में कोई बड़ी कामयाबी हाथ नहीं लगी है. ट्रंप ने यूक्रेन को अधिक हथियार और उपकरण देने का फैसला किया तो रूस ने कहा कि अमेरिका के इस फैसले से युद्ध की आग और भड़केगी.
ये भी पढ़ें : तुर्किए की उड़ने वाली है नींद, उसके दुश्मन को भारत देगा घातक LR-LACM मिसाइल, जानें क्या-क्या है खूबी