
मध्य पूर्व में तनाव कम हो गया है. ईरान और इज़रायल (Israel-Iran) के बीच हुए सीजफायर (Ceasefire) के बाद शांति बहाल है. इच बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक फिर से दोहराया है कि हवाई हमलों के ज़रिए ईरान के न्यूक्लियर प्लांट (Nuclear Sites) को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया है.
उन्होंने कहा, अगर ज़रूरत पड़ती है तो ईरान पर हमला करने से हिचकिचाएंगे नहीं. अगर ईरान भविष्य में संवेदनशील गतिविधियों को फिर से शुरू करता है तो अमेरिका फिर से हमला कर सकता है.
डोनाल्ड ट्रंप बोले – ईरान यूरेनियम को उस स्तर तक समृद्ध करेगा तो अमेरिका के लिए यह चिंता का विषय होगा.
व्हाइट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान एक मीडियाकर्मी के सवाल पर प्रतिक्रिया देते ट्रंप ने कहा कि वे ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई की टिप्पणियों पर जल्द जवाब देने के लिए विचार कर रहे हैं. दरअसल, खामेनेई ने सीजफायर के बाद कहा था कि ईरान ने कतर में स्थित अमेरिका के सैन्य अड्डे को तबाह कर दिया. यह अमेरिका के मुंह पर तमाचा है.
यह भी पढ़ें: ‘अकल्पनीय, लेकिन ज़रूरी…’, भारत के साथ सभी ट्रेड बैरियर्स हटाना चाहते हैं ट्रंप
ट्रंप ने उन दावों को भी ख़ारिज कर दिया जिसमें दावा किया जा रहा था ईरान के परमाणु स्थलों को उतना नुक़सान नहीं पहुंचा, जितना अमेरिकी राष्ट्रपति दावा कर रहे थे.
उन्होंने, ईरान के परमाणु ठिकानों का अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी या किसी अन्य सम्मानित स्रोत द्वारा निरीक्षण करने का सपोर्ट किया है.
इजराइल-हमास युद्ध 15 दिन में खत्म होने का दावा
वहीं, इजरायल और हमास के बीच गाजा में जारी युद्ध 15 दिन में खत्म होने का दावा किया जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के बीच गाजा में युद्ध रोकने और अब्राहम समझौते के विस्तार पर सहमति बनी है. गाजा में इजराइल के नेतृत्व में यूएई और मिस्र के सहयोग से सरकार चलाने पर भी बात हुई है.