
रूस के ड्रोन में भारतीय पुर्जे? यूक्रेन की शिकायत पर भारत ने दिया जवाब
यूक्रेन ने भारत सरकार को नई शिकायत भेजी है, जिसमें आरोप है कि रूस की सेना यूक्रेन पर जिन ड्रोन से हमले कर रही है, उनमें ऐसे पुर्जों का इस्तेमाल हुआ है जो भारत में बनाए गए. यूक्रेन का दावा है कि युद्ध में नष्ट हुए रूस के कुछ ड्रोन्स की जांच में उसे भारत में बने पुर्जे मिले.